एमबीबीएस-22 बैच के विद्यार्थियों ने किया यूनिवर्सिटी टॉप : अग्रोहा 11/02/2025
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा ने पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय, रोहतक की एमबीबीएस 2022 बैच की परीक्षा में यूनिवर्सिटी में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय की उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ दिया है। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की यमुनानगर निवासी छात्रा सिया तुली पुत्री विनीत तुली ने विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तो वहीं फ़रीदाबाद निवासी निवेदिता शर्मा पुत्री पवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित हो रहा है। अपनी श्रेष्ठ फैक्ल्टी के दम पर हम हर बार विश्वविद्यालय में टॉप कर रहे हैं। एमबीबीएस के विद्यार्थी और फैक्ल्टी इस उपल्बधि के लिए प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं।
महाविद्यालय के संयुक्त सचिव आरसी गुप्ता ने टॉपर्स को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी पूरी लगन से मेहनत कर हम सबका सर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं और हर रोज नई उपल्बधि हासिल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में कॉलेज के विद्यार्थी लगभग हर क्षेत्र में टॉप करते हैं जो हमारे कॉलेज के उच्च व प्रतिष्ठित मानकों की बानगी है।

वहीं प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की फैकल्टी दिन रात छात्रों के बेहतर भविष्य व देश को श्रेष्ठ चिकित्सक देने के लिए प्रतिबद्धता से लगी हुई है और उसी के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हमेशा की तरह इस बार भी सर्वोच्च रहा। परीक्षा में अन्य छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम चमकाया है, जिसके लिए सभी प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं।
About The Author














