– विधायक चंद्रप्रकाश ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को सौंपा मांग-पत्र, मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने व बीडीओ की मांग की
– आदमपुर के उपमंडल बनने एवं बालसमंद के तहसील बनने व ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस की स्थापना से हलकावासियों को मिलेगी राहत : विधायक चंद्रप्रकाश
– विधायक चंद्रप्रकाश के प्रयासों से हलके की विभिन्न सडक़ों के निर्माण के लिए राशि जारी
हिसार : विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात करके उन्हें आदमपुर हलके से संबंधित मांग-पत्र सौंपा। नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मांग-पत्र सौंपकर चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने बालसमंद पंचायत को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस बनाने की भी मांग रखी है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि बालसमंद व आसपास के गांवों का अलग से ब्लॉक होना चाहिए ताकि यहां के निवासियों के काम जल्द व सुचारू ढंग से हो सकें।
आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ सप्ताह पहले भी कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मिलकर मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील बनाने की मांग रख चुके हैं। अब एक बार फिर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए चंद्रप्रकाश ने उन मांगों को दोहराया और इसके साथ ही बालसमंद को बीडीओ का दर्जा देने की लिखित मांग भी रखी। चंद्रप्रकाश का कहना है कि इन मांगों के पूरा होने से आदमपुर हलके के निवासियों की काफी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो जाएगा और उनके समय व धन की भी बचत होगी। चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए लंबे समय से आदमपुर हलके के निवासी मांग कर रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी को जनता की सुविधाओं हेतु इस मांग को स्वीकार करके राहत प्रदान करनी चाहिए।
चंद्रप्रकाश ने मांग-पत्र में स्पष्ट किया है कि राजस्थान राज्य की सीमा से लगती हुई बालसमंद उप-तहसील के अंतर्गत 19 गांव आते हैं। यह हिसार से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जिला हिसार की तीन उप-तहसीलों में से एक है। यहां उप-तहसील कार्यालय, दलहन व तिलहन की अनाज मंडी, पुलिस चौकी, बिजली विभाग कार्यालय, आईटीआई व राजकीय महाविद्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय स्थापित हैं। बालसमंद के तहसील बनने से और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस की स्थापना से बहुत से प्रशासनिक कार्य एवं अन्य गतिविधियां सुगमता से हो पाएंगी।
उन्होंने मांग-पत्र में लिखा है कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ व नगर पालिका कार्यालय, पुलिस स्टेशन, 132 केवी सब स्टेशन, कृषि विपणन समिति, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, महिला एवं बाल कल्याण कार्यालय, ब्लॉक कृषि कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नागरिक अस्पताल, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, गैस एजेंसी, 10 पेट्रोल स्टेशन, कई बैंक, तेल, कपास व ग्वारगम के कारखाने सहित कई सरकारी कार्यालय स्थापित हैं। आदमपुर के उपमंडल बनने से यहां के निवासियों को प्रशासनिक तौर पर काफी सुविधा हो जाएगी।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि लगातार प्रयासों के चलते चुली खुर्द से मेहराणा की सडक़ निर्माण के लिए 92.11 लाख, चुली खुर्द से बीरन के लिए 86.94 लाख, मोहब्बतपुर से शिवालय मंदिर के लिए 241.95 लाख और ढाणी मोहब्बतपुर में पीएचसी के रोड के लिए 24.65 लाख की राशि जारी हो गई है। अब इन सडक़ों का निर्माण त्वरित गति से होगा और आदमपुर हलके के निवासियों को आवागमन में सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे आदमपुर के विकास के लिए पूरी शिद्दत से प्रयत्नशील हैं।

About The Author














