हिसार, 12 फरवरी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए महत्वपूर्ण तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 फरवरी को नगर निगम चुनाव में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ-साथ मतदान कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत मशीनों को रेंडम तरीके से विभिन्न वार्डों और मतदान केंद्रों के लिए आवंटित किया जाएगा। इसी दिन, मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का भी रेंडमाइजेशन किया जाएगा। यह कदम निष्पक्षता बनाए रखने और कर्मियों की तैनाती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए सूचना भेजी गई हैं। उनकी मौजूदगी में होने वाली यह प्रक्रिया चुनावी विश्वसनीयता को मजबूती प्रदान करेगी।
श्री यादव ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चुनावी तैयारियों की समयसीमा का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने ईवीएम/वीवीपीएटी की जाँच, मतदान केंद्रों की सुरक्षा और संबंधित व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए हर स्तर पर पारदर्शिता अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी के रेंडमाइजेशन से लेकर मतदान कर्मियों की तैनाती तक, हर चरण में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद, चुनाव से पूर्व ईवीएम और वीवीपीएटी की दूसरी चरण की जांच एवं आवंटन प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण की कार्यशालाएं भी आयोजित करने के लिए ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने आम जनता और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनावी आचार संहिता का पालन करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग दें।
जारीकर्ता : नरेन्द्र सोनी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, हिसार।
About The Author














