हिसार- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रफुल्ल गुडधे पाटिल ने आज कांग्रेस भवन हिसार में मेयर व पार्षद के उम्मीदवारों से मिले। मेयर के 26 उम्मीदवारों का बायोडाटा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर ने प्रफुल्ल गुडधे पाटिल को सौपा। सभी कांग्रेसी नेताओं की गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सभी उम्मीदवारों से एक-एक करके प्रफुल्ल गुडधे पाटिल ने मुकालत की और पाटिल ने कहा कि 2 दिन में उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, सह कन्वीनर धर्मवीर कोलेखन, प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, पूर्व चेयरमैन तेलू राम जागडा, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग, अमर गुप्ता, दिलबाग सिंह ढांडा, सुरेंद्र पंघाल, योगेन्द्र योगी, श्रीमती किरण मलिक, तेजवीर पूनिया, आशीष गोदारा कूकी, प्रधान दिलबाग सिंह हुड्डा, सुभाष वर्मा, सुरेश पंघाल, ईश्वर मोर, राजेश ओड, कृष्ण सिंगला टीटू, वीर सिंह खालिया, रेखा ऐरन, हनुमान ऐरन, छत्रपाल सोनी, रवि भूटानी, डॉ रमेश पूनिया, सुरेश गोयल, श्रीमती अंजू अरोड़ा, श्रीमती संतोष जून, दलजीत पंघाल, अमित ग्रोवर, सतीश भूटानी, अरविंद शर्मा, संजीव भोजराज, सुशील कौशिक, विमल तरड, मीरा लोट,गीता आहुजा आदि प्रतिनिधि भारी संख्या मौजूद थे।

About The Author














