हिसार 12 फरवरी।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा पर्यटन विभाग हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में हरियाणा कला परिषद हिसार डिवीजन के लोक कलाकारों ने प्राचीन वाद्य यंत्रों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने हरियाणवी लोक वाद्यवृंद,कव्वाली, हिंदी गीतों, डांगरी नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य एवं बीन पार्टी द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां के माध्यम से प्राचीन संस्कृति से जुड़ी लोक कलाओं का एक मंच पर प्रदर्शन करके दर्शकों की खूब वाही- वाही लूटी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डॉ रविंद्र नागर के ग्रुप द्वारा हरियाणवी लोक वाद्यवृंद रचनाओं की प्रस्तुतियां दी गई। डॉ महिपाल और सुशील के ग्रुप द्वारा कव्वाली और हिंदी गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डांगरी नृत्य,हरियाणवी लोक नृत्य तथा बीन पार्टी ने आकर्षक धुन के माध्यम से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोक कलाकारों ने यह अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा कला परिषद हिसार डिविजन का भी धन्यवाद किया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में बेहतर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पर हरियाणा कला परिषद हिसार डिविजन के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास शर्मा ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी कलाकार अपनी मेहनत के दम पर इसी तरह हरियाणा की संस्कृति को लोगों से रूबरू करवाते रहे।



About The Author














