हिसार, 13 फरवरी।
निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत वार्ड नंबर 19 से जोगिंद्र सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि मेयर पद की अगर बात की जाए तो इसके लिए तीसरे दिन भी किसी ने नामांकन नहीं किया है। नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए तय नियमानुसार नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने कहा कि नामांकन को लेकर अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत मेयर पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक डीआरडीए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इसी तरह से वार्ड वाईज अलग-अलग जगह निर्धारित की गई हैं, जिसके तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार प्रथम के कार्यालय में वार्ड नंबर 1 से 5 तक के आवेदन लिए जा रहे हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार द्वितीय के कार्यालय में वार्ड नंबर 6 से 10 तक के नामांकन तथा तहसीलदार कार्यालय हिसार में वार्ड नंबर 11 से 15 तक के लिए जगह सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा नायब तहसीलदार कार्यालय हिसार में वार्ड नंबर 16 से 20 से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन किए जा सकते हैं।

About The Author














