हिसार, 13 फरवरी।
आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अग्रोहा में चल रहे जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 22 विद्यालयों से लगभग 110 जूनियर कार्यकर्ता व काउंसलर भाग ले रहे है।
नागरिक अस्पताल में क्लीनिक साइकोलॉजिस्ट शालू बूरा ने कहा कि नशे एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने चित्रों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचाव के उपायों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नशे से होने वाले सामाजिक, शारीरिक और मानसिक प्रभावों पर अपने विचार व्यक्त किए। शालू बूरा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों और युवाओं में समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जागृत होती है। युवा देश का भविष्य हैं और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा। गौरतलब है कि जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अनीश यादव के मार्गदर्शन एवं हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के दिशा-निर्देश में किया जा रहा है।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी सचिव रविन्द्र कुमार, स्कूल प्रधानाचार्या प्रवीन बत्तरा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमारी, सहायक नरेश कुमार, सतीश कुमार, कुलदीप सोनी, कृष्ण सहित रेडक्रॉस स्टाफ उपस्थित रहा।

About The Author














