– 18 मार्च से कुरुक्षेत्र में होने वाले नौ दिवसीय 1008 कुण्डीय शिव-शक्ति महायज्ञ की व्यवस्थाओं के लिए अन्न क्षेत्र में हुई बैठक
हिसार, 13 फरवरी: जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट पूज्य श्रीश्री 1008 श्री हरिओम जी महाराज के सानिध्य में कुरुक्षेत्र के केशव (थीम) पार्क में आगामी 18 से 27 मार्च, 2025 तक नौ दिवसीय 1008 कुण्डीय शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। महायज्ञ में जींद जिले की भागीदारी व सहयोग को सुनिश्चित करने के लिए पालिका बाजार अन्नक्षेत्र में जींद के प्रबुद्धजनों, व्यापारी व समाजसेवियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महायज्ञ प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश तायल हिसार ने की। बैठक में विशेष रूप से यज्ञ सम्राट हरिओम जी महाराज भी आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।
महायज्ञ में जींद जिले से प्रतिदिन श्रद्धालुओं की हाजिरी व अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इन सभी कार्यों के लिए जींद जिले की महायज्ञ व्यवस्था समिति के गठन का फैसला किया गया। जिसके लिए सर्वसम्मति से राम प्रकाश कनौरिया को जींद जिला समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। केंद्रीय समिति से जिला की टीम का समन्वय स्थापित करने के लिए अग्रवाल सोसायटी के प्रधान राकेश सिंगला व भीम सैनी नम्बरदार को केंद्रीय समिति सदस्य बनाया गया। महेश सिंघल की कार्यकारिणी विस्तार के लिए संयोजक के रूप में ड्यूटी लगाई गई।

बैठक में जेपी कौशिक घोघड़ियां को हिसार, जींद, भिवानी जिला प्रभारी के साथ-साथ केंद्रीय मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी भी सौंपी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट सरदार अभिषेक सिंह, महेश मंगला साड़ी संसार वाले, पालिका बाजार प्रधान जयकुमार गोयल, एबीवीपी के प्रदेश पदाधिकारी नवीन योगी, डॉ. राजकुमार गोयल, अग्रवाल स्वीट्स से अनिल अग्रवाल, आचार्य देवी दयाल, मनोज गुप्ता, नरेन्द्र अत्रि चेयरमैन, कमल कुमार जैन, भजनलाल, सतीश जिंदल, बैंक मैनेजर विनोद सिंगला, सुशील गोयल, हरीश मलिक, चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन प्रेजिडेंट युवराज सिंह, सुरेंद्र मोर, श्रीचंद जैन, संदीप चहल, मनोज मोर, हरपाल सरोहा, वेदप्रकाश शास्त्री, कपिल गोयल आदि मौजूद थे।
About The Author














