– आजाद नगर में धूमधाम से मनाया गया संत रविदास का जन्मोत्सव –
हिसार 13 फरवरी : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह संत शिरामणी गुरु रविदास सभा आजाद नगर द्वारा आजाद नगर हिसार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के नलवा के विधायक रणधीर पनिहार उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ठ अतिथि डॉ. अजीत सिंह थे तथा अध्यक्षता किशोर दहिया ने की। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि संत रविदास महान संत और समाज सुधारक थे उनके संदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणादायक हैं। उनकी जयंती पर हम उन्हें हृदयपूर्वक नमन करते हैं। प्रधान बलवान राठी ने बताया समाज ने विधायक के समक्ष पुस्तक लाइब्रेरी बनाने की मांग रखी जिसे उन्होंने तुरंत प्रभाव से मान लिया और जल्द ही उसको चालू करवाने का आश्वासन दिया। डॉ. अजीत सिंह ने लाइब्रेरी के लिए 21000 की राशि व वकील किशोर दहिया ने 11000 तथा प्रमुख समाजसेवी श्री कर्मवीर ढिल्लो ने पुस्तकालय के लिए 100000 की राशि दान स्वरूप दी जिसका समाज ने तहदिल से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु रविप्रधान बलवान राठी व उप-प्रधान सतबीर माथुर, महासचिव सुदर्शन माथुर, कोषाध्यक्ष सतीश दनोदा व कमेटी के सदस्य सतीश धनिया, सेवा सिंह, नाफरिया, कृष्ण भोला, करण सिंह, दयानंद कलसन, कुलदीप मुवाल, सियाराम रावत खेड़ा, प्रवीन ढांडा, सुरेंद्र महालक्ष्मी, देशराज फोरमैन, अजमेर मुवाल, हंसराज मोर, रविंद्र चौहान, राजेश राठी, सुनील बुडानिया, शंकरलाल मेहरा, ज्ञानचंद माथुर, नरेंद्र धानिया, रविंद्र मरोडिय़ा, सोनू छातियां आदि उपस्थित रहे।

About The Author














