हिसार 14 फरवरी : ओ.डी.एम. महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा टेलर्स सोसाइटी के अंतर्गत बजट पर समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बजट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिमा कुमार ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देता है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। वहीं, उपप्राचार्य शशि बाला, असिस्टेंट प्रो. मोनिका कवात्रा और सोनिया ग्रोवर ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी बताया और इसके विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस समीक्षा सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं ने देश के बजट को समझने में विशेष रुचि दिखाई। छात्रा दीक्षा ने कहा, इस कार्यक्रम से हमें बजट की बारीकियों को समझने का अवसर मिला।
वहीं, वर्षा ने कहा, अब हम आर्थिक नीतियों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और भविष्य में अपने वित्तीय निर्णय सोच-समझकर ले सकते हैं। छात्रा दीक्षा, वर्षा, शिक्षा, कुसुम, प्रोमिला व शीतल आदि ने बजट से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और कई प्रश्न भी पूछे। कॉलेज निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्राओं की आर्थिक समझ को बढ़ाने में सहायक होते हैं, बल्कि उन्हें देश की आर्थिक नीतियों से भी अवगत कराते हैं। प्राचार्य डॉ. प्रतिमा कुमार ने कहा कि महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

About The Author














