जेईई मेन्स फर्स्ट में हिसार के अभिमन्यु साईं ने 99.08 परसेंटाइल लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अभिमन्यु के पिता डॉ सूरज साईं वरिष्ठ वॉलीबॉल कोच एवं योग गुरु और माता रूमन सामाजिक विज्ञान की शिक्षक हैं । डॉ सूरज ने बताया की अभिमन्यु बचपन से ही समय सारिणी का अनुसरण करते हुए 15 से 18 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता रहा ।अभिमन्यु की बहन ऐनजल ने भी जेईई एडवांस में उत्कृष्ट रैंक हासिल किया था।इस शुभ अवसर पर अभिमन्यु के शिक्षक गगनदीप सर,शोभित जैन,सतीश कुमार यादव ने बधाई दी ।

जारीकर्ता : डॉ सूरज साईं
About The Author














