हरियाणा में व्यापार व उद्योग बढ़ने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा- गर्ग
हिसार- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में व्यापार मंडल कोर कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें हरियाणा के अगामी वार्षिक बजट पर विचार विमर्श किया गया। बजरंग गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग कि है की हरियाणा के अगामी वार्षिक बजट में सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों को सस्ती जमीन देनी चाहिए। सरकार नए उद्योगों को बजट में एसजीएसटी में 10 साल तक के लिए छूट देनी चाहिए। सरकार को गांव स्तर पर लघु उद्योग लगाने पर 25 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देने का नियम बनाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि पिछली सरकार ने सब्जी व फलों पर हरियाणा में मार्केट फीस समाप्त की थी मगर हरियाणा में भाजपा सरकार बनने फिर से प्रदेश मार्केट फीस लगा दी गई। सरकार को अगामी वार्षिक बजट में सब्जी व फलों पर से पहले की तरह मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए।

गर्ग ने कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उसके नुकसान की भरपाई करने का नियम बनाया जाए जबकि हरियाणा में हर रोज व्यापारी व उद्योगपतियों की दुकान व फैक्ट्री में आगजनी होती रहती है। दुकान व फैक्ट्री में आग लगने से दुकान का सारा समान फर्नीचर सहित जलकर राख हो जाता है। ऐसे में व्यापारी को पुन व्यापार करना बड़ा मुश्किल होता है। सरकार आग से हुए नुकसान की जांच करवा कर व्यापारियों की आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि व्यापारी पुन अपना व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापार व उद्योग बढ़ने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और हरियाणा पहले से ज्यादा तरक्की करेगा और सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। व्यापार मंडल का हमेशा यह नारा रहा है कि टैक्स घटाओ राजस्व बढ़ाओ और बेरोजगारी हटाओ।
About The Author














