– चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर वार्ड के सैकड़ों लोग रहे मौजूद –
हिसार 14 फरवरी : हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण की धर्मपत्नी सुमन श्योराण ने नगर निगम के वार्ड 14 से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुमन श्योराण ने बिना किसी काफिले व लाव लश्कर के साधारण तरीके से जाकर अपना नामांकन पत्र भरा। इससे पूर्व उन्होंने वार्डवासियों के साथ मिलकर मॉडल टाउन में अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें वार्ड के मॉडल टाउन, सैक्टर 9-11, सैक्टर-13 व 16-17 से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। महिला रिजर्व वार्ड होने के कारण महिलाओं में काफी जोश देखने को मिला। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार वे काम करने वाले उम्मीदवार को जिताएंगे न कि किसी पार्टी या बड़े घराने के चेहरे को। वार्डवासियों ने कहा कि जितेंद्र श्योराण व उनकी धर्मपत्नी हिसार संघर्ष समिति के माध्यम से लंबे समय से वार्ड की समस्याओं का निदान करवा रहे हैं।
जितेंद्र श्योराण व सुमन श्योराण ने कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भारी संख्या में मौजूद वार्ड 14 के निवासियों से कहा कि इस बार वे किसी पार्टी या बड़े घराने के चेहरे को देखकर नहीं बल्कि काम को देखकर वोट दें। अपनी बहन, बेटी, बहु सुमन श्योराण को वार्ड 14 से विजयी बनाकर निगम में भेजने का कार्य करें ताकि वे आपकी समस्याओं का निदान करवा सकें और आपकी आवाज को बुलंद कर सकें। उपस्थित सभी वार्ड वासियों ने खुले दिल से इसका समर्थन किया। श्योराण दंपत्ति ने उपस्थित वार्डवासियों का भारी संख्या में पहुंचने पर आभार जताया।



About The Author














