नहीं हुआ कोई नामांकन वापिस, सभी फ़ाइनल 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
हिसार : जिला बार एसोसिएशन हिसार के चुनाव कार्यालय में उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के लिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक का समय दिया गया था, जिसमे किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नही लिया। चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारियों राजेश वर्मा, राम सिंह सोढ़ी, शीतल कुमार शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत चहल ने चुनाव कार्यलय में चुनाव की अधिसूचना के अनुसार आज नामांकन वापिस लेने के निर्धारित समय को पूरा किया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि आज निर्धारित समय के अंतिम समय तक इंतजार करने के बाद बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव हेतु अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिसमे विभिन्न पदों के लिये कुल 25 नाम है। जिसमे प्रधान पद के लिए प्रधान पद के लिए (8 उम्मीदवार) अमित सैनी, ब्रिजेश कुमार सिंधु, ईश्वर सिंह कड़वासरा,ओम नारायण कौशिक, संदीप बूरा, सुभाष सी. मित्तल, सुंदर सिंह बैनीवाल, सुरेंद्र सिंह ढुल; उपप्रधान पद के लिए (4 उम्मीदवार) अजीत सिंह ढिल्लों, भागीरथ सिंह लदोईया, दिनेश सिंह सैनी, विकास पूनिया।

सचिव पद के लिए (6 उम्मीदवार) नरेश कुमार हरितश, प्रसिद्ध सिंह नैन, प्रवीण कुमार दहिया, समीर भाटिया, उम्मेद सिंह बैनीवाल, विक्रम जीत मित्तल; सहसचिव पद के लिए (4 उम्मीदवार) कर्मबीर कुंडू, प्रवेश कुमार बिरमान, राज कुमारी लोट, सुनील कुमार भारद्वाज व कोषाध्य्क्ष पद के लिए (3 उम्मीदवार) अरुण शर्मा, मनीष सांगवान, सुनील कुमार सहदेव आये है। बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा के निर्देशानुसार बार एसोसिएशन के चुनाव दिनांक 28 फ़रवरी को होंगे, जिसमे 2230 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे, हिसार बार एसोसिएशन के चुनाव के इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा उम्मीदवार इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। मतदाता सूचि में 338 महिला एवं 1892 पुरुष अधिवक्ता अपना मतदान करेंगे। मतदान बार एसोसिएशन के बार रूम में होंगे, जिसका समय सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा, मतदान के तुरंत बाद चुनाव कार्यालय मतगणना होगी द्वारा चुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा, सभी अधिवक्ताओ को हिसार बार की और से चुनाव प्रचार में बार/कोर्ट परिसर की दीवारों पर किसी भी तरह के बैनर / होर्डिंग / पैम्पलेट का उपयोग न करने के निर्देश जारी किये है।
About The Author














