हिसार : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति एवं इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के 63वें जन्मदिवस और आईएसओ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आईएसओ हिसार जिला अध्यक्ष साहिलदीप कसवां और टीम आईएसओ द्वारा चौधरी देवीलाल सदन हिसार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इनेलो महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला और इनेलो हिसार जिला अध्यक्ष सतबीर सिंह सिसाय ने शिरकत की।
सुनैना चौटाला ने शहीदों के सम्मान में पौधारोपण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनैना चौटाला और सतबीर सिंह सिसाय ने रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्साह बढ़ाया और अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में केवल आईएसओ संगठन ही ऐसा संगठन है जो निरंतर छात्रों और युवाओं की बुलंद आवाज बनकर समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है और समय-समय पर संगठन द्वारा रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान, नशा मुक्ति अभियान चलाए जाते हैं।

सुनैना चौटाला ने कहा इन निकाय चुनावों में इनेलो अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी। जहां एक तरफ बीजेपी की किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी नीतियों से जनता परेशान है वहीं कांग्रेस केवल टुकड़े-टुकड़े गैंग बनकर रह गई है। आज जनता विकल्प के तौर पर किसी पार्टी को देख रही है तो वह केवल इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को देख रही है और पूरे प्रदेश में निकाय चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल सबसे बड़ी पार्टी साबित होगी।
इस अवसर पर इनेलो लीगल सेल जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बाजिया, इनेलो नेता बार एसोसिएशन उप प्रधान विनोद कसवां, इनेलो नेत्री अनु सुरा, इनेलो शहरी प्रधान प्रमोद बागड़ी, रवि सहरावत, बलबीर सिहाग, आईएसओ प्रभारी गौरव बेनीवाल, आईएसओ उपाध्यक्ष सुखी मंगाली, आईएसओ नारनौंद हल्का प्रधान हर्ष पेटवाड़, युवा प्रदेश सचिव सतीश जांगड़ा बरवाला, आईएसओ हिसार हल्का प्रधान राहुल पांचाल, आईएसओ नेता संदीप लितानी, आईएसओ नेता अमन बागड़ी, आईएसओ नेता बिल्ला कुलेरी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।
About The Author














