हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय में प्रतिभा खोज/फ्रेशर डे के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ मुख्य अतिथि रहे जबकि कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने अध्यक्षता की। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने राजस्थानी एवं हरियाणवी नृत्य, पंजाबी भंगडा, वेस्टर्न डांस, क्लासिकल डांस, फन्नी डांस, नाटक सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि डॉ. मदन खीचड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छे संस्कार और अनुशासन बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को अपने गुरु, माता-पिता व बड़ों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं ताकि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ अपने अभिभावकों के स्वप्न को भी साकार कर सकें। विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय के नाम को सदैव आगे बढ़ाने का काम किया है।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस. के. पाहुजा ने कहा कि हमें अपने विश्वविद्यालय के छात्रों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मंच संचालन अंशवीर, प्रगति, मोमी, देव, ललित, मयंक, रेणुका, युक्ति, दीक्षा, हिमांशी तथा अग्रणी ने किया। इस अवसर पर मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, डॉ. करमल सिंह, डॉ. अमनदीप सिंह व डॉ. विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
About The Author














