हिसार 14 फरवरी : न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में हिसार की यशस्वी व महान शिक्षाविद सुश्री यशोदा माथुर का जन्म शताब्दी समारोह का गुरुवार को विद्यालय परिसर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यशोदा माथुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल डायरेक्टर ने बताया कि यशोदा माथुर शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत मिसाल थीं जिन्होंने अपना सारा जीवन स्कूली शिक्षा को समर्पित कर आजीवन इस भागीरथी प्रयास में शिक्षा का प्रचार व प्रसार किया। वह राष्ट्र निर्माण के कार्य में सतत प्रयासरत रहीं। यशोदा जी में ‘विद्यां ददाति विनयं’ व ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की भावना से शिक्षा की ज्योत को प्रज्जवलि किया। वे सदगुण संपन्न, आदर्शों की अनन्य पुरोधा, भारतीय संस्कृति की दैदीप्यमान प्रकाश स्तंभ थीं जिनके जीवन का मूल मंत्र ‘नित्यं कत्र्तव्यं’ था।
समारोह का शुभारंभ पदमश्री विजेता प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. राम चन्द्र हनी बी मैन ऑफ इंडिया, प्रमुख व्यवसायी व समाज सेवी जगदीश जिंदल, जयदीप भार्गव, प्रो. डॉ. शेर सिंह व आर. के. जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राम चंद्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यापकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का समर्पण भाव अतुलनीय है जो अपने ज्ञान एवं कौशल से विद्यार्थियों को तराशते हैं और उन्हें जीवन में सफल बनाते हैं। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि शिक्षकों का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। इसके बाद छात्रों द्वारा भारतीय संस्कृति की सत्यता व विरासत को दर्शाते विभिन्न प्रकार के नृत्य व संगीत नाट्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सभी छात्रों ने शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों व उपस्थित जनों का मन मोह लिया। बच्चों ने बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
विद्यालय की प्रिंसिपल ऋतु बिश्नोई ने वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल की सभी शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नगद छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिसमें 12वीं कक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर अल्पिका को 8100, कर्तिक को 6100 व काशवी 5100 व अन्य छात्रों को राशि देकर पुरस्कृत किया गया। 10वीं के छात्रों में वेदांश को 8100, दिव्यांश को 4100 तथा हिमांशी, साक्षी, श्रेया 3100 रुपये सहित अन्य छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल के खिलाडिय़ों विधि जैन को इंटरनेशनल चैंपियनशिप कराटे नेपाल में विजेता रहने पर 11000 रुपये की राशि, इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप मुंबई में मेडल लाने पर देवराग को 5100 व अन्य खिलाडिय़ों भी 5100 व 3100 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
स्कूल डायरेक्टर डॉ. जगमेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलिंग कोचिंग अंडर वन रूफ के कान्सेप्ट के साथ एनवाईपीएस स्कूल बच्चों को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। लीडरशिप प्रोग्राम, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व कम्पीटीशन की तैयारी के साथ स्कूल निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। इस कार्य को लेकर वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित हैं और इस दिशा में स्कूल को गतिमान कर रहे हैं। समारोह के अंत में विद्यालय की ज्वाईंट डायरेक्ट पिंकी बल्हारा ने सभी अतिथियों छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

About The Author














