बाबा बालकनाथ मंदिर मंदिर में जेठा रविवार पर लगाया भंडारा
हिसार : तरसेम नगर स्थित मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता में आज जेठा रविवार पर सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। तरसेम भगत मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए बाबा बालकनाथ के भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए मंदिर के मुख्य सेवक राम चरण गुप्ता ने कहा कि सत्संग में मन की पवित्रता जरूरी है। मन की पवित्रता के बिना सत्संग का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे साबुन से हम अपने शरीर का मैल साफ करते हैं उसी तरह सत्संग हमारे मन के अंदर के मेल को साफ करता है। मन की पवित्रता से जब अंदर रोशनी होती है तब इंसान बुरे कर्मों की ओर कदम नहीं रखता और सुखी जीवन जीता है।

संसार में सुखी जीवन जीने के लिए सत्संग सर्वोत्तम साधन है जिससे कि पिछले बुरे कर्मों से भी मनुष्य को मुक्ति मिलती है। रामचरण गुप्ता ने कहा कि हमें बच्चों को बचपन से ही गुरु की शरण में रखना चाहिए। गुरु की शरण से मिले ज्ञान से बच्चे रास्ता भटकने की बजाय सही मार्ग पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा संस्कारवान बनाओ कि कि हमें धन के पीछे दौड़ने की जरूरत ना पड़े। जब बच्चे संस्कारवान बनकर उन्नति के मार्ग पर दौड़ेंगे तो हमारी धन कमाने की इच्छा वैसे ही कम हो जाएगी। राम चरण गुप्ता ने कहा कि सत्संग में लगाया गया एक एक पल कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने कहा कि हमें बुजुर्गों को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए। बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कर हम जो आशीर्वाद प्राप्त करेंगे उससे बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता।
About The Author














