हिसार: अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के संस्थान, अथर्व स्कूल ऑफ बिजनेस (पीजीडीएम) ने हाल ही में अपने छात्रों को वैश्विक अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत फ्रांस और बेल्जियम के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन दौरे का आयोजन किया।
यह पहल पीजीडीएम के पाठ्यक्रम में ग्लोबल मैनेजमेंट की समझ को विकसित करने के अनुरूप
थी , जो छात्रों को आज के तेजी से विकसित होती व्यावसायिक परिदृश्य में नेतृत्व करने के लिए तैयार करती है।
इस स्टडी टूर के तहत पीजीडीएम के छात्र वित्त, टेक्नोलॉजी और लक्जरी सामानों से संबंधित उद्योगों में अपने प्रभावशाली नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र फ्रांस और बेल्जियम की यात्रा पर गए। पूरे टूर के दौरान छात्रों को अलग अलग क्षेत्रों के स्टार्टअप्स, मल्टीनैशनल कॉर्पोरेशन और उद्योग क्षेत्र के लीडर्स से मिलने और बातचीत का अवसर प्राप्त हुआ। इससे उन्हें आधुनिक व्यापार के तौर-तरीकों और दुनिया भर में अपनाए जाने वाले बेहतरीन तरीकों के बारे में जानने का अवसर मिला।
इसके साथ ही इस टूर में छात्रों को इंडस्ट्री विज़िट कराया गया और नेटवर्किंग सेशन तथा नॉलेज शेयरिंग एक्सपेरीएन्स से अंतर्राष्ट्रीय बाजार को समझने में मदद मिली। व्यापार और प्रबंधन के गुर सीखने के साथ साथ छात्र पेरिस की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू हुए जिसने उनके नेतृत्व क्षमता और भिन्न-भिन्न संस्कृतियों में अपने विचारों को साझा करने के कौशल को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अलग-अलग व्यापारिक माहौल में काम करने से और दुनिया भर के पेशेवरों से बातचीत करने से, छात्रों की ग्लोबल बिजनस की समझ में और सूझबूझ में बढ़ोत्तरी हुई।
अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील राणे ने कहा, "पीजीडीएम इस तरह के ट्रांस्फॉर्मटिव लर्निंग के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उसके छात्र आत्मविश्वास और क्षमता के साथ भविष्य में एक बिजनस लीडर के रूप में आगे आयें। हमारा लक्ष्य छात्रों को सिर्फ नौकरी के लिए तैयार करना नहीं है,बल्कि हम उन्हे ग्लोबल बिजनस लीडर के रूप में देखना चाहते हैं।“



About The Author














