सदैव लड़ाई-झगड़ों से दूर रहना चाहिए : दिनेश मुनि महाराज
हिसार : गुरु सुदर्शन संघ के मुनिराज संघ नायक शास्त्री पदम चंद महाराज के सुशिष्य एवं संघ संचालक नरेश चंद महाराज के आज्ञानुवर्ती पं. दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज ठाणे-2 के सान्निध्य में जैन स्थानक, पी.एल.ए. में बच्चों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का आज दोपहर समापन किया गया। कल व आज बच्चों के उत्थान के लिए अनेक तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शिविर के समापन से पूर्व जैन स्थानक में धर्म सभा की गई जिसकी शुरुआत दिनेश मुनि महाराज ने उंगली पकड़कर चलना सिखाते हैं.. चलना सिखाते हैं, रास्ता दिखाते हैं…. भजन गाकर की। प्रवचन देते हुए दिनेश मुनि महाराज ने कहा कि जिंदगी में कभी लड़ना या झगड़ना नहीं। उन्होंने कहा कि जैसे मौसम का पारा हाई होता है तो हमसे बर्दाश्त नहीं होता, ठीक इसी तरह जब अंतरात्मा का पारा हाई होता है तो हम कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लड़ाई झगड़े का व छींटाकशी का घर परिवार व समाज पर भी असर पड़ता है। उन्होंने सीख देते हुए कहा कि बच्चों के सामने झगड़ा नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि बच्चों में घर परिवार से ही सबसे पहले संस्कार आते हैं। जैसा वह देखता है और सुनता है, इसके बाद वही करने की उसे प्रेरणा मिलती है। लड़ाई झगड़े को निपटाने का प्रयास करना चाहिए। संतों का काम है आपस में जोड़ना, तोड़ना नहीं। उन्होंने एक शेर के माध्यम से संदेश दिया कि दुश्मनी का सफर कदम दो कदम का है.. तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएंगे। अर्थात लड़ाई झगड़े में कोई आनी जानी नहीं है। दिनेश मुनि महाराज ने कहा कि लड़ाई झगड़े की वजह कोई मुद्दा नहीं होकर केवल दो व्यक्तियों का अहंकार आपस में टकराता है और लड़ाई झगड़े से कभी कुछ भी नहीं निकलता। हमेशा नुकसान ही नुकसान होता है। हमें प्रेम प्यार की बात कम समझ में आती है किंतु लड़ाई झगड़ा की बात जल्दी समझ आती है। शांति पसंद तो है लेकिन उसे अपनाने की पहल नहीं की जाती। लड़ाई झगड़े के लिए व्यक्ति के पास एकदम से एनर्जी आ जाती है जबकि किसी ओर कार्य के लिए एनर्जी नहीं आती। उन्होंने कहा कि गलत दिशा में एनर्जी मत लगाओ। छोटी-छोटी बातों को जहन में मत बिठाओ। प्रेम की बंसी बजाना सीखो। घर के अंदर शांति हो, लड़ाई बंद हो तभी प्रेम प्यार से जीवन गुजर सकेगा।

इससे पूर्व विनीत मुनि महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि संसार में कोई ऐसा कार्य नहीं है जिसे मनुष्य कर ना सके। इतना जरूर है कि किसी भी कार्य को करने में कुछ समय अवश्य लग जाता है। आज सारा संसार किसी न किसी दुविधा में है। उन्होंने भजन संसार सारा यह लगता है खारा..संयम का पथ लगता है मुझे प्यारा…. गाकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एस. एस. जैन सभा के प्रवक्ता ने बताया कि जैन मुनियों ने दोपहर बाद जैन स्थानक से विहार किया तथा अर्बन एस्टेट- ।। स्थित मुकंदी लाल जैन के आवास पर पहुंचे। वे रात्रि विश्राम यही करेंगे। 17 व 18 फरवरी को जैन मुनि सेक्टर 9-11 में रहेंगे। इसके बाद वे हांसी चले जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीण पोपली, सुरेन्द्र बजाज, प्रवीन जैन, भरतराम, आदिश जैन, सुनील, अनिल, विनोद, अशोक, राजकुमार, दिनेश, मुकेश, प्रवीण, संजीव, दीपक, संतोष, प्रमोद, तन्मय सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
About The Author














