हिसार :‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने आज एक बार फिर शहर को सुंदर बनाने के संकल्प के साथ अपने साप्ताहिक पेंटिंग अभियान पर जुटी। टीम ने कैमरी रोड पर पीएलए की दीवार पर पक्षियों, तितलियों और फूलों की सुंदर तस्वीरें बनाने का कार्य जारी रखा। इस लम्बी दीवार को अगले कुछ सप्ताहों में इसी तरह सजाया जाएगा। इस कार्य के लिए संस्था को जेएसडब्ल्यू पैंट्स के सौजन्य से पैंट्स उपलब्ध करवाए गए।

अभियान में सुशील खरींटा, डॉ सुरेंद्र गर्ग, डॉ बीबी बाँगा, मंजू पुनिया, शकुंतला रहेजा, स्नेह धवन, डॉ हरिशंकर सिंघा, जितेंद्र बंसल, गगन मेहता, पायल सिंघा, सचिन, सुहासिनी, मनीष गोयल, अनुराग परवाल, रमेश वर्मा, दिनेश बंसल, मंदीप पुनिया, राजन वर्मा, अश्विनी, बंटी, ईशा बिष्ट, एकता, रावी अग्रवाल, वैशाली, दीक्षा, इप्सिता, भाविका, नील व क्षितिजा शामिल हुए!
About The Author














