एस ओ एफ की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार में इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम लेवल में सामान्य ज्ञान ओलंपियाड के लिए तनिष्का, प्रतिभा, दक्ष, जयेश, अनुभव गुप्ता, लोकेश दुहन, हरमन तथा रमन को सर्टिफिकेट दिए गए तथा इंग्लिश ओलंपियाड के लिए दक्ष, खुशी, देविज्या, प्रियंका, यशिका सक्सेना को सर्टिफिकेट दिए गए। जयेश, रौनक तथा प्रतीक द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए।
इस प्रतियोगिता में विज्ञान में रक्षित, रिदिमा, हर्षल, शिवम, हिमांक, आरुल, स्वीटी, शुभम, पीयूष, चार्वी, परनीत, पूर्वी, देवज्य, कशिश, प्रतीक, ओम, आदित्य, भूमि, इशिका, आयुष, समीर, मोहित, पुनीत, रिया, रितेश, ऐलिस, यश, सिमरन, नेहा, अंश, युवराज, निकुंज, विजेता, महक, गर्वित, आइना, चेतन्या, गौरव, सोनम, गुंजन, सूरज, चेतन्या, रुस्तम, अंशु, ऋतिक, नंदिनी, यश्वी ने भाग लिया।

विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने बताया कि जो बच्चे अपने भाषाई रुझान को जानना चाहते हैं, उन्हें एक अनोखा प्रतियोगी मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारना ही इंग्लिश ओलिंपियाड का उद्देश्य है। ओलंपियाड परीक्षाओं का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों में परीक्षाओं में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की आदत को बढ़ाना होता है। ओलंपियाड परीक्षाएं विद्यार्थियों में उनकी विश्लेषण करने की क्षमता को बढ़ाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए।
About The Author














