शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने हरियाणा प्रदेश 2023-24 के बजट को बहुत ही सराहनीय बताते हुए कहा कि यह सभी वर्गों के लिए हितकारी बजट है। बजट में समाज के सभी वर्गों किसानों, दिहाड़ीदार मजदूरों, सरकारी कर्मियों, छोटे कारीगरों व छोटे व्यापारियों का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश के सभी जिलों में समान विकास का विचार लेकर विकास योजनाओं को महत्व दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में एक लाख अस्सी हजार तक आय वर्ग के परिवारों के लिए एक लाख घर बना कर देने की योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है। बजट में अंत्योदय योजनाओं को प्रमुखता देकर समाज के सबसे निचले पायदान वाले वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। सरकारी आई टी आई में प्रवेश लेने वाली हर लडक़ी को 2500 रुपए वित्तीय राशि का दिया जाना सरकार की बड़ी सोच को प्रदर्शित करता है। दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया जाना सरकार का श्रेष्ठ फैसला है। वरिष्ठ नागरिकों को बसों में रियायती किराए की आयु सीमा 65 वर्ष से घटा कर 60 वर्ष किया जाना बुजुर्गों के प्रति बड़ा सम्मान है। 250 रुपए की पेंशन वृद्धि से अब बुजुर्गों को 2750 रुपए की पेंशन मिलेगी। कुल मिलाकर बजट बहुत ही कल्याणकारी व भविष्य में प्रदेश का चहुंमुखी विकास वाला बजट है।
About The Author














