महापौर गौतम सरदाना ने हरियाणा प्रदेश 2023-24 के बजट की सहराना करते हुए कहा कि यह बजट सभी के लिए फायदेमंद है। इस बजट में समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। बजट में हिसार शहर के लिए बड़ी घोषणा हुई है। इस बजट एलिवेटिड रोड़ पर मौहर लगी व साथ ही 723 करोड़ रूपये मंजूर हुए। जिससे शहरवासियों में खुशी की लहर है। नगर निगम की हाउस की बैठक में महापौर गौतम सरदाना ने 26 दिसम्बर 2019 को 548 नम्बर एजेंडा रखा था।डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हाउस ने उसे पास किया गया व सरकार को भेजा गया था।

शहर में बनने वाले एलिवेटिड रोड़ पर बजट में मौहर लगाने व साथ ही 723 करोड़ रूपये मंजूर करने पर महापौर गौतम सरदाना ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया। महापौर ने कहा एलिवेटिड रोड़ रोड़ बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।
About The Author














