उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आम बजट प्रदेश के विकास को नई मजबूती देने का काम करेेगा। उन्होंने कहा कि 1.83 लाख करोड़ रुपये के बजट में हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 723 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एलिवेटिड रोड हिसार शहर के लिए एक बड़ी घोषणा है। इस रोड़ की लंबाई-चौड़ाई तथा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट के बारे में विस्तार से अध्ययन किया गया है। एलिवेटिड रोड की लंबाई लगभग 9 किलोमीटर होगी। जन सुविधा के लिए सिरसा से हिसार की तरफ से शहर में एंट्री के साथ ही एलिवेटिड रोड शुरू करने की योजना है, जो कि शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनाया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने बताया कि इस एलिवेटिड रोड पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2023 में हिसार एलिवेटिड रोड़ का काम शुरू हो जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान, सरकार प्रदेशभर में 36 आरओबी और आरयूबी का निर्माण करेगी।
About The Author














