हिसार : हिसार नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा पार्टी जिला पदाधिकारियों की एक महत्व पूर्ण बैठक आज मुख्य चुनाव कार्यालय सुशीला भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया ने किया।
बैठक में उपस्थित सभी पार्षद प्रत्याषियो का परिचय कराया गया। बैठक का आयोजन कार्यकर्ताओ को चुनावी दायित्व तय करने व कुशल चुनावी प्रबंधन हेतु किया गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे मेयर औऱ सभी 20 पार्षदो की भारी बहुमत से जीत हो चुकी हैं,अब तो केवल औपचारिकता ही शेष बची हैं। उन्होंने चुनाव प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की वैसे तो आप सभी अनुभवी कार्यकर्ता औऱ चुनावी योद्धा हैं चुनाव कैसे लड़ा औऱ जीता जाता हैं आपको बताने की आवश्यकता नहीं हैं।सभी वार्डो में टोलिया बना कर घर- घर जाकर मतदातातों से सम्पर्क करना हैं। प्रत्येक परिवार में तीन – तीन बार जाना सुनिश्चित किया जाए। वोटर पर्चीया कार्यकर्ता स्वयं वितरित करे।उन्होंने कहा की मतदातों से प्रभावी ढंग से संवाद स्थापित करके मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जाए। जितना अधिक मतदान प्रतिशत होगा उतने अधिक मतों से हमारी जीत
होंगी। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा की पार्षद प्रत्याशी यह सुनश्चित कर ले की जितनी वोट उन्हें मिल रही हैं उससे अधिक वोट मेयर प्रत्याशी को मिले। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने कहा की यह चुनाव आप – हम सभी का हैं। हम सभी मेयर औऱ पार्षद प्रत्याशी हैं। माहौल पूरी तरह हमारे अनुकूल हैं। हम सभी सुव्यवस्थित तरिके से चुनावी कार्यक्रम करें।
हिसार की यह छोटी सरकार आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी इसका मैं आपको आश्वासन देता हूँ। इस अवसर पर सभी पार्षद प्रत्याशी, तीनो मण्डल अध्यक्ष व सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author














