हिसार : श्री श्याम गौशाला मिंगनी खेड़ा का 15वां वार्षिक महोत्सव 23 फरवरी को गौशाला परिसर में हर्षोल्लास के साथ प्रात: 10 बजे से मनाया जाएगा। गौशाला समिति के प्रधान सज्जन गर्ग ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार होंगे एवं पावन सानिध्य महंत बालकनाथ योगी गद्दीनशीन महंत श्री बाबा मस्तनाय गठ कुलाधिपति (बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, स्थल बोहर, रोहतक), तिजारा राजस्थान विधायक पूर्व सांसद अलवर राजस्थान, श्रीमती सावित्री जिंदल, विधायक एवं पूर्व निकाय मंत्री हरियाणा सरकार का रहेगा। अति विशिष्ट अतिथि श्री कमल गुप्ता पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर, राजेंद्र गावड़ीया, बजरंग लाल अग्रवाल अध्यक्ष और संस्थापक ट्रस्टी, स्टोनेक्स फाउंडेशन, आकाश सिंगला एलएसटी टूल प्राइवेट लि. गुडग़ांव होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर सिंह पनिहार हल्का नलवा एवं जनक राज गर्ग चार्टेड एकाउंटेंट, हिसार गौभक्त एवं समाजसेवी, हिसार द्वारा की जाएगी तथा सह-अध्यक्षता मुरारी गर्ग चार्टेड अकाउंटेंट, हिसार की रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी लाला श्री मांगे राम होंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम गौशाला मिंगनी खेड़ा समिति के प्रधान सज्जन गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान डॉ. ललिता राजवंशी, उपप्रधान मनोज गर्ग, महा सचिव औंकार केडिया, कोषाध्यक्ष पवन गोयल गौशाला संरक्षक, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ राजीव राजवंशी, मनोज अग्रवाल, पतराम गुप्ता, डॉक्टर बालकृष्ण गुप्ता, अनजनीश गोयल आर्किटेक्ट गंगानगर, निखिल गर्ग व हरि सिंह बेनीवाल सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
About The Author














