हिसार : गांव किरतान के निवासी गांव की गलियों में लंबे समय से खड़े बदबूदार कीचड़ से परेशान हैं। गांव निवासी सुंदर सिंह किरतान ने इसकी शिकायत 15.07.2023 सीएम विंडो में की थी लेकिन 16 महीने बीतने के बावजूद उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सी.एम. विंडो पर शिकायत का इतने लंबे तक समय तक समाधान नहीं होना सीएम विंडो की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि सीएम विंडो की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए ताकि इसकी गरिमा बनी रहे।

– सीएम विंडो पर 16 महीने पहले शिकायत देने के बावजूद नहीं किया गया कोई समाधान –
सुंदर सिंह किरतान ने बताया गलियों में कीचड़ भरा होने से वहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल है जिससे रहने वाले आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसी वजह से गाँव के कई लोग बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने बताया पिछले कुछ वर्षों से सडक़ पर पानी भरा रहता है सडक़ पूरी तरह बंद हो चुकी है और टूट चुकी है। सी.एम विंडो लगाने के 16 महीने बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सुंदर सिंह ने बताया कि गांव किरतान के बस स्टैंड जाने आने का मुख्य रास्ता है इसी रास्ते पर पशुओं का अस्पताल व आंगनबाड़ी भी है। ग्रामीण इससे बहुत ज्यादा परेशान है ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि पीने की नई पाइपलाइन डलवाई जाए ताकि लोगों के घरों में स्वच्छ पानी मिल सके। सडक़ का मजबूत ढंग से निर्माण किया जाए, और सडक़ से अवैध कब्जे हटवाया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो। उन्होंने मांग की कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करवाया जाए, ताकि लोगों को लोगों को राहत मिल सके और सरकार की गरिमा बनी रहे।
चित्र परिचय : गांव किरतानी की गलियों में फैली कीचड़।
About The Author














