हिसार : विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्बन स्टेट में, 18-19 फरवरी को शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियां, कक्षा- कक्ष आयोजन व छात्रों की अध्ययन में रुचि उत्पन करने जैसे कौशल उन्नत करना रहा। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020, गतिविधि-आधारित शिक्षण पर केंद्रित रहा जो छात्रों के लिए आकर्षक व रुचिपूर्ण शिक्षण प्रदान करने का उद्देश्य रहा। कार्यशाला का मुख्य विषय ‘क्लासरूम मैनेजमेंट’ रहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सीबीएसई रिसोर्स पर्सन गणित विशेषज्ञ गौरव गर्ग व अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञा पायल मेहता उपस्थित रहे। मुख्य प्रशिक्षक ने अपनी विशेषता पर विचार साझा किए और शिक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में कक्षा-कक्ष संरचना, शिक्षण पद्धति में बदलाव, शिक्षण प्रक्रिया में सामने आने वाली चुनौतियों, कक्षा-कक्ष के वातावरण को रुचिपूर्ण बनाना आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद कार्यशाला में समस्त अध्यापकों को विषयवार समूह में बांटा गया। प्रत्येक समूह से एक प्रतिनिधि को कार्यशाला में अपने समूह की अपेक्षित गतिविधियों का प्रदर्शन करने को आमंत्रित किया गया।
प्रधानाचार्य दिनेश सेमवाल ने सीबीएसई की ओर से अयोजित की जाने वाली इन प्रशिक्षण कार्यशालाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रशंसा की। उन्हें बताया कि इससे पहले भी हमारे विद्यालय में ऐसी कार्यशालाएं अयोजित होती रही हैं और आगे भी अयोजित होती रहेंगी । ये आज की शिक्षण पद्धतियों को सरल व प्रभावशाली बनाने में सहायक होती है।
About The Author














