हिसार : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने आज प्रातः नगर निगम के चुनाव में वार्ड एक से कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही उम्मीदवार रेखा बंसल के सिविल अस्पताल के सामने तथा वार्ड 16 से चुनाव लड़ रहे श्यामलाल के पटेल नगर मेन मार्केट स्थित चुनाव कार्यालयों का उदघाटन किया। दोनों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग का फूल मालाओं व बुक्के देकर स्वागत किया गया। इन अवसरों पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व वार्ड के निवासी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी हर जगह भारी बहुमत से छोटी सरकार बनाएगी। नगर की सड़कें टूटी पड़ी हैं। जगह-जगह सीवरेज जाम हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार ने विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाई। प्रदेश की जनता में जनहित के मुद्दों को लेकर भारी रोष है। जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि हिसार से कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों को तथा मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू को भारी मतों से कामयाब बनाएं ताकि निगम में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है, उसे चुने हुए प्रतिनिधि खत्म करवा सकें और नगर में भरपूर विकास कार्य करवाए जा सके।
About The Author














