हिसार : निकटवर्ती गांव सातरोड में इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा उत्पाद प्रबंधन दिवस के रूप में सतर्क जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड की ओर से जर्नल मैनेजर डॉ. रुपेन्द्र वर्मा व जोनल मैनेजर अवधेश कुमार और उनकी टीम की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को शरीर व फसल को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई जिसमें स्प्रे करते समय पीपीई किट व घोल बनाते समय हाथ में दस्ताने व लकड़ी के डंडे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

- गांव सातरोड़ में किसान गोष्ठी का आयोजन, कीटनाशकों के इस्तेमाल में सावधानी बरतने बारे बताया –
डॉ. वर्मा ने बताया कि कीटनाशक दवाइयों का उपयोग सिफारिश की गई मात्रा के अनुसार करें। अगर सही मात्रा का प्रयोग नहीं किया तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है और अच्छे परिणाम देखने को नहीं मेलेंगे। अवधेश कुमार ने बताया कि कीटनाशक दवाओं के खाली डब्बों को किसी सुरक्षित स्थान या जमीन में दबा देना चाहिए इन्हें बच्चों व पशुओं की पहुंच से दूर रखना चाहिए। स्प्रे पंप की सफाई के साथ-साथ सही नोजल का इस्तेमाल करें जिससे फसलों पर दवाइयों का सही लाभ मिल सके और किसानों की फसल सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि दवाई ऑथराइज्ड डीलर से बिल के साथ ही खरीदें। इस किसान गोष्ठी मे गाँव बड़ी सातरोड एवं छोटी सतरोड़ के बहुत से किसानों ने भाग लिया।
About The Author














