हिसार : ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर नई भर्ती की मांग को लेकर देश भर के बीमा कर्मचारियो ने एक घण्टे की सांकेतिक हड़ताल की । स्थानीय एलआईसी की दोनों शाखाओ के कर्मचारियों ने हड़ताल का सर्मथन करते हुए कार्यालय से बाहिरगमन करते हुए हड़ताल मे भागीदारी की , कार्यालय परिसर के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा धरना दिया ।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियो को संबोधित करते हुए यूनियन के रोहतक मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक बंसल एवं पेंशनर्स एसोसिएशन रोहतक मंडल के उपाध्यक्ष एनएस पिलानिया कहा कि 2019 के बाद से संस्था मे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी मे कोई भर्ती नही हुई है जिस कारण कर्मचारियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है । बीमा कुर्मी नेता सुरेंद्र पूनिया नेसंस्थान में सिर्फ नहीं भर्ती करने एवं यूनियन को मान्यता देने की मांग की ।
त्रिलोक बंसल, एनएस पिलानिय, सुरेन्द्र पुनिया, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, प्रेम शर्मा, रंजना, उषा ग्रोवर, अंजु कपूर, विनोद कुमार,राजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, पूजा लौहान, अनुज , रीतु, विपिन , दिनेश, वैशाली, सूरज आदि कर्मचारी प्रदर्शन मे रहे ।
About The Author














