हिसार : आदमपुर मंडी में मार्केटिंग बोर्ड के सचिव की मनमानी से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं। व्यापारियों के काम होने की अपेक्षा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर आदमपुर मंडी के व्यापारियों ने बुधवार को मार्केटिंग बोर्ड के सचिव राहुल यादव से मुलाकात की। इस दौरान मार्केटिंग सचिव ने मांगों को अनसुना करते हुए व्यापारियों से दुर्व्यवहार किया और व्यापारियों को धमकाया।

स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मार्केटिंग बोर्ड सचिव का व्यापारियों के प्रति रवैया शुरू से ही ठीक नहीं है। बुधवार को उन्होंने सरेआम व्यापारियों को धमकाया। इस प्रताड़ना से आहत होकर आदमपुर व्यापार मंडल प्रधान नवीन बेनीवाल के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों ने एकत्र होकर आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को फोन पर पूरे प्रकरण से अवगत करवाया। व्यापारियों की समस्या को समझते हुए विधायक तुरंत नवीन बेनीवाल के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की। सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने मामले का संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि व्यापारियों की प्रताडऩा के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी और उचित कदम उठाया जाएगा।
इस दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मार्केटिंग बोर्ड सचिव ने आदमपुर मंडी में तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। व्यापारियों को बिना किसी वजह परेशान किया जाता है। उन्होंने मांग की कि मार्केटिंग बोर्ड सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए।
About The Author














