हिसार : जिला बार एसोसिएशन हिसार चुनाव कमेटी की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता बार के चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा की गई, इस मौके पर बार के सह चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश वर्मा, राम सिंह सोढ़ी, शीतल कुमार शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत चहल मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सुनील तिवारी ने इस बारे में बताया कि जिला बार एसोसिएशन हिसार के पहली बार चुनाव ईवीएम मशीन से करवाए जाएंगे। इस संबंध में सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। पूरी चुनाव कमेटी ने प्रशासन से बातचीत करके इस कार्य को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा सभी अधिवक्ताओं को अपना अधिवक्ता पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

चुनाव 28 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक जिला बार एसोसिएशन हिसार के बार रूम में होंगे। मतदान के तुरंत बाद ईवीएम मशीनों से मतगणना की जाएगी और बहुत जल्द चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि वे चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें। चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी उमीदवार हिसार न्यायालय परिसर की किसी भी दीवार, खंभों या गेटों आदि पर किसी तरह का कोई बैनर, होर्डिंग या पैम्फलेट का उपयोग नहीं करेंगे ताकि निष्पक्ष, सम्मानजनक और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को बनाये रखा जा सके। उम्मीदवार मतदाता से मिल कर, उनको फ़ोन कर अथवा मोबाइल फ़ोन या व्हाट्सप्प के सन्देश आदि के द्वारा ही अपनी वोट की अपील कर सकते है, प्रचार के दौरान किसी तरह की आचार सहिंता का उलघन न हो, इस बारे में पूरी कमेटी अपनी निगाह रखेगी, कमेटी की देख रेख में चुनाव की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है, बार कौंसिल द्वारा दिए गए ‘एक वोट एक बार’ के नियम को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए चुनाव करवाए जायेगे।
About The Author














