हिसार : श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर गली नंबर 2, जवाहर नगर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भोले की बारात निकाली गई जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर समिति के प्रधान इंद्र चंद्र राठी ने बताया कि सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिये आना शुरु हो गया। सायंकाल मंदिर प्रांगण से भोले बाबा की बारात निकाली गई। बारात में छोटे बच्चों ने भूत-प्रेत के रुप में काली पोशाक पहनकर भाग लिया। पूरे रास्ते रंग-गुलाल उड़ाया गया।

हनुमान मंदिर, जवाहर नगर से निकली भोले की बारात
बारात में शामिल श्रद्धालु डीजे पर बजाये गये शिव भजनों पर नाचते-गाते हुए आसपास के क्षेत्रों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचे। बारात में मोहित गांधी, सुमित काठपाल, के.के.सेहरा, भगतचंद मेहता, प्रीतम लाल छाबड़ा, ललित राठी, नरेन्द्र रेवड़ी, हरबंस ग्रोवर, राकेश राठी, राजेश सुखीजा, सुरेश जैन, विनोद बिश्रोई, सोनू राठी, भगवत प्रसाद, प्रभु दयाल के अलावा अनेक महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
About The Author














