हिसार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्योतिपुरा मोहल्ला स्थित हिसार राजयोग केंद्र में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका बहन बी.के. रमेश कुमारी ने शिव ध्वज फहराया व केक काटा। बहन बी.के. रमेश कुमारी ने शिव जयंती की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर बी.के. अनिता, बी.के. नाथूमल कटक से तथा माउंटआबू से बी.के. लीना, बी.के. कीर्ति भाई, बी.के. महाबीर, बी.के. राजसिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस अवसर पर बी.के. रमेश कुमारी ने बताया कि पुराना गवर्नमैंट कॉलेज मैदान में 28 फरवरी से 2 मार्च तक प्रतिदिन 10 से रात्रि 8 बजे तक ‘स्वर्णिम भारत अनुभूति महामेला’ आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का सभी लोग फायदा उठाकर अपने जीवन को परिवर्तित करें। उन्होंने बताया कि इस मेले मेंं लोगों को अनोखे और प्रेरणादायक अनुभव मिलेंगे।
About The Author














