हिसार: श्री श्याम मंदिर सेक्टर 16-17 मे महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से मनाया गया । सुबह 4:30 बजे मंत्रोचारण के बीच शिव- परिवार का रुद्राभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की गई । अल सुबह ही शिवालय मे जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारे लग गई । भारी सख्यां मे भक्तो का आवागमन सांय तक जारी रहा।

श्रदालुओं ने फलों एवं बेलपत्र, दुग्ध, शहद अर्पित कर अपने परिवार व समाज की खुशहाली की मन्नत मांगी । इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद अग्रवाल, आशीष जैन, त्रिलोक बंसल, सुभाष बंसल, दिनेश बिंदल, औमप्रकाश गोयल, राजकुमार जैन, दिनेश गोयल सदस्य मौजूद रहे ।
About The Author














