हिसार : विद्युत सदन में विद्युत नगर कालोनी निवासियों ने आज भी वेदा कैफे के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता अजीत सिंह ने की व संचालन बलजीत शर्मा ने किया। कॉलोनी वासियों की तरफ से रवि सिंह ने बताया कि हम सब कॉलोनी वासी वेदा कैफे में चल रही गतिविधियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक मैनेजमेंट के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। मैनेजमेंट के इस रवैये को हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सुभाष ने बताया कि वेदा में विद्युत नगर से बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश से कालोनी वासियों का जीना दुभर हो गया है। विनोद सैनी व प्रिंस ने बताया कि इस वेदा कैफे के मामले में मैनेजमैंट ने जल्द ही कोई संज्ञान नहीं लिया या इसे बंद नहीं करवाया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान नरसीदास, सतीश, राजकुमार, रमेश शर्मा, दिनेश शर्मा, मनोज, हरीश, राजेश, गौरव, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, राहुल, देवेन्द्र, पालेराम, सत्यनारायण, मुकेश, रमेश, परमल, नरेश, प्रदीप लांग्यान, प्रदीप शर्मा, प्रदीप, पंकज, रवि, महेन्द्र, सुमन, रीना, मीना, कविता, मोनिका, पूनम, सोनिया, सुमन, सुनीता, सुनैना, रीतु, अनिता, सुनील, अनिल शर्मा, राकेश, बिजेन्द्र, राजेश, संदीप, सतीश, कुलदीप, सुरेन्द्र, विकास, मोहित, जयबीर, राकेश आदि सैंकड़ों कालोनी वासी मौजूद रहे।
About The Author














