हिसार : सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में महाशिवरात्रि का पर्व बीती रात धूमधाम से मनाया गया। देवों के देव भूतनाथ महादेव व शिव परिवार की दोनों समय पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक मंदिर शिवालय में आयोजित किया गया। दिन भर नगर वासियों व शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिव भक्तों के लिये बिल्व पत्र की व्यवस्था की गई।

मंदिर ट्रस्ट के सचिव मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि रात्रि पहर में भी देवादि महादेव व शिव परिवार की पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा डॉ. ललिता राजवंशी के मार्गदर्शन में पूजा की गई जिसमें नगर के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों व ट्रस्ट सदस्यों ने विधिवत रूप से जय बाबा भोलेनाथ व हर-हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया।
About The Author














