हिसार- श्री प्ररागगिरि शिवालय मन्दिर में महाशिवरात्रि पर सारी रात पूजा-पाठ व कीर्तन का भव्य कार्यक्रम मन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हुआ और शिवालय मंदिर को लाईटों और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 101 ब्रह्मामणों का भोज कराया गया है। महाशिवरात्रि में व्रत होने के कारण अगले दिन भी विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री प्ररागगिरी शिवालय मन्दिर में महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें हजारों धर्मप्रेमियों ने शिवालय मन्दिर में पूजा-पाठ किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि भजन सम्राट मोहन तनेजा द्वारा देर रात तक भगवान शिव भोले के भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया और भोले नाथ की शादी के भजन पर महिला-पुरुष काफी देर तक झूमते रहे।इस अवसर पर सह सचिव ओम प्रकाश असीजा,कोषाध्यक्ष सतपाल असीजा, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रिंसिपल सत्येंद्र गोयल,किशन लाल बगड़ी,जगत नारायण, गुलशन महाजन, जगदीश प्रधान, रमेश पटवारी, दिनेश सैनी आदि प्रतिनिधियों ने विचार रखें।
About The Author














