हिसार : अणुव्रत समिति हिसार द्वारा अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पुरानी मंडी रोड पर अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान चलाया गया। यह अभियान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोधरा, शासन श्री साध्वी श्री पशरमरति, शासन श्री साध्वी श्री प्रेमलता, डॉ. साध्वी श्री शुभप्रभा के पावन आशीर्वाद से चलाया गया। जिसमें समिति के सदस्यों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेंद अग्रवाल ने कहा कि चुनाव हमारे देश का महापर्व है इसमें हर नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और मतदान के दिन अपना वोट डालने जरूर जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान ही एक मजबूत लोकतंत्र का आधार है। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मतदाता को मतदान करते समय उम्मीदवार का चयन भी सोच-समझकर व पूर्ण विवेक के साथ करना चाहिए और ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहिए जो देश के संविधान में आस्था रखते हुए राष्ट्र की प्रगति को सर्वोपरि रखता है। उन्होंने अभियान के दौरान दुकानदारों, ऑटो चालकों व आमजन को चुनाव शुद्धि अभियान संबंधी पम्पलेट बांटकर शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, दर्शन लाल शर्मा, इंद्रेश पांडे, डॉ सतेंद्र सिंह यादव, सुनील मित्तल, जगदीश गर्ग, विनोद जैन, कुलभूषण जैन, सुंदर सिंह किरतान, राजकुमार सोनी, नत्थु राम जैन, हितेश जैन, टेक राम बुरा, जितेंद्र बंसल, जानु कुमार, सुरेश कुमार उपस्थित थे।
About The Author














