हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय द्वारा गंगवा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के तहत सात दिवसीय शिविर आयोजित किया। शिविर के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार मुख्य अतिथि रहे।
कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा की भावना विकसित करके उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि वे सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करने, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक सेवाओं के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता तथा स्वैच्छिक सेवा के लिए हर संभव प्रयास करें। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को समाज सेवा एवं राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने गांव के पार्क में पौधारोपण करवाकर स्वयंसेवकों को पर्यावरण के प्रति समर्पित भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

समन्वयक डॉ. मोहम्मद इदरीश राजा खान ने बताया कि शिविर में जागरूकता रैली, पौधारोपण, स्वच्छता, महिला सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता, योग और ध्यान, मानवता, सतत जीवन और नशीली दावों के दुरुपयोग की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। छात्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए पोस्टर मेकिंग, नृत्य और गायन, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में स्वयंसेवकों को विशिष्ट श्रेणियां में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिनमें शिविर का नेता- रमन, अनुशासन और समय की पाबंदी-अमित, खाद्य प्रबंधन-प्रमोद व नोबिन, समग्र प्रबंधन- दीपक, समन्वय- कीर्ति, स्वयंसेवक जुड़ाव-अनिता, कार्यक्रम प्रबंधक- निकिता, टीमवर्क और सहयोग- प्रियंका, स्वच्छता और सफाई प्रबंधन- कार्तिक, शिविर के मनोरंजनकर्ता- वीरेंद्र और ध्रुव व शिविर के लेंसमन पुरस्कार- अमृतो को दिया गया। शिविर में स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक एवं जन कल्याणकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया।
About The Author














