हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सकरात्मक प्रयासों से 2023-24 के वित्तीय बजट में प्रदेश के सभी वर्गों को सौगात मिल पाई है। विशेषतौर पर रोजगार की आस लगाए युवाओं के लिए बजट ने एक त्यौहार का रूप लिया है। यह बात जननायक जनता पार्टी के नलवा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने अपने हिसार के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटिड रोड के लिए 723 करोड़ रुपये मंजूर करवा कर एक बार फिर अपनी कर्म भूमि का ऋण उतारने में बाजी मार ली है। जजपा नेता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ही सरकार ने बजट के माध्यम बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन 250 रूपए बढ़ाकर 2750 रुपए की है जो कि देशभर में सर्वाधिक है।

इसके साथ-साथ वीरेंद्र चौधरी ने बजट में उद्योग एवं एमएसएमई क्षेत्र को 1,442 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने को प्रगति की ओर अग्रसर कदम बताया। उन्होंने कहा कि 10 शहरों में औद्योगिक सेक्टर बनने से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। बजट में सरकार द्वारा वाहन स्क्रैपेज रीसाइक्लिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक रीसाइक्लिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति तथा इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के क्षेत्र में निवेश का लाभ उठाने के लिए खिलौना निर्माण नीति और चिकित्सा उपकरण के क्षेत्र में चिकित्सका उपकरण निर्माण नीति तैयार करने की बात कही गई है जिससे प्रदेश में भारी निवेश के अलावा हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि युवाओं हित के लिए सरकार ने बजट में 65 हजार नौकरियां ग्रुप सी और डी, एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी, 468 गांवों में जिम, 780 महिला संस्कृति केंद्र, छह मॉडल जिला स्तरीय ई-लाइब्रेरी, जींद में फायर ट्रेनिंग सेंटर, भिवानी और नूंह में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और 500 युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।
वीरेंद्र चौधरी ने बजट को भविष्य की प्रगति का रोडमैप बताया और कहा कि इस बजट में आम सडक़ों के अलावा बाईपास, राज्य राजमार्ग व राष्ट्रीय राजमार्गों में विस्तार करने पर बल दिया गया है। उन्होंने पदमा नीति के तहत पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये के बजट का भी स्वागत किया।
About The Author














