नगर निगम हिसार द्वारा शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। सौंदर्यीकरण की श्रृंखला में निगमायुक्त प्रदीप दहिया से शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान पर पार्षद जगमोहन मित्तल, अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एक्सईएन संदीप धुंधवाल जेई रामदीया शर्मा सहित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें। शहर के सौंदर्यीकरण की शहर के चौकों के सौंदर्य करण के तहत महाराजा अग्रसेन चौक की डिजाइन की तीन ड्राइंग को शुक्रवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया के समक्ष दिखाई गई।

तीन फरवरी को शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर निगम कार्यालय में निगमायुक्त प्रदीप दहिया के साथ निगम पार्षद जगमोहन के नेतृत्व में शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सत्यपाल अग्रवाल, संजय डालमिया, मनोज बुढ़ाकीया, घनश्याम दास अग्रवाल, ललित बंसल, आत्मा राम गर्ग व प्रवीण जैन ने एक बैठक की जिसमें अग्रसेन चौक को नया रूप देने हेतु डिजाइनिंग ड्राइंग तैयार करने के लिए हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिलाध्यक्ष एवं वास्तुकार सत्यपाल अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई।

अग्रवाल अग्रवाल अपने सहयोगी डिजाइनर रमन गोदारा व अमन अग्रवाल के साथ मिलकर चौक के नाम के अनुरुप महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों की थीम पर चौक के तीन डिजाइन तैयार किए गए, जिन्हें शुक्रवार निगमायुक्त को दिखाया गया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया व वास्तु कार सत्य पाल अग्रवाल ने कहा है कि उपस्थित सभी लोगों के सुझावों पर इन डिजाइन को ओर सुधार कर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता दिखा कर अंतिम रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर निगम अधिकारी आर डी शर्मा, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि संजय डालमिया, सत्य पाल अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, दुनी चंद गोयल, मनोज शर्मा , रमन गोदारा कौथ मौजूद थे।
About The Author














