हरियाणा सरकार का बजट पेश किया गया था, इसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सार्थक प्रयासों से हिसार शहर के बीचोबीच एलिवेटेड रोड को लेकर 723 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। इससे शहर के आमजन में खुशी का माहौल है। अखिल भारतीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष ललित बंसल ने कहा कि इस रोड के बनने के बाद व्यापारी वर्ग के साथ साथ आमजन का जीवन भी काफी सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने यह बात शुक्रवार को स्थानीय फ्लेमिंगो रेस्टोरेंट में प्रेस के साथियों के साथ चर्चा करते हुए यह बात कही। उनके साथ व्यापारी नेता विपिन गोयल, वेद अग्रवाल, तरुण गोयल, बंटी गोयल, जनक राज व राजेन्द्र गोयल सहित काफी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

ललित बंसल ने कहा कि किसी भी शहर को जाम मुक्त बनाने के लिये एलिवेटेड रोड सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इसके लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला जब हिसार से सांसद बने तो उन्होंने हिसार के व्यापारियों के साथ चर्चा करके शहर को जाम मुक्त बनाने बारे विचार विमर्श किया था और उसी वक्त उन्होंने सरकार से शहर के बीचोबीच एलिवेटेड रोड बनाने की मांग करके अपने सुझाव भेजे थे। आज जब दुष्यंत चौटाला खुद सरकार में उपमुख्यमंत्री है तो उन्होंने आगे बढ़-चढ़ कर शहर को जाम मुक्त बनाने के लिये इसको अंजाम तक पहुंचा कर इसके लिये बजट में प्रावधान डलवा दिया है। इसके साथ ही साथ स्वर्णकार संघ व सर्राफा व्यापारियों ने भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इसके लिये आभार व्यक्त किया।

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ तहसील हिसार के अध्यक्ष रामनिवास सोनी के प्रतिष्ठान पर इक_े होकर सुनार समाज से जुड़े लोगों ने अपनी खुशी का इजहार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया। स्वर्णकार संघ हिसार के अध्यक्ष रामनिवास सोनी ने कहा कि आज से कई वर्ष पहले पानीपत शहर में मुख्य सडक़ से निकलना बड़ा मुश्किल था परन्तु शहर के बीचोंबीच बनी एलिवेटेड रोड से पानीपत शहर वासियों को काफी सुविधा मिली है। ठीक उसी प्रकार आज हिसार शहर के आमजन को भी आये दिन जाम से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार तो शहर के बीच में से निकलते निकलते घण्टों लग जाते है, परन्तु अब जब एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो जाएगा तो शहर के हर व्यापारी और आमजन को न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनका समय भी बचेगा और यह एलिवेटेड रोड शहर के लोगो के लिये वरदान साबित होगा। इस अवसर पर गुरदीप सिंह चड्डा, सजन लावट, विजय सोनी, राजेश सोनी, परवीन सोनी सहित काफी संख्या में स्वर्णकार उपस्थित थे।
About The Author














