हरियाणा के हिसार के पातन गांव में रात को करीब 8 लाख रूपए की चोरी हो गई। सत्संग से वापिस लौटे मकान मालिक के घर के तोले टूटे नजर आए। घर में रखा कीमती सामान चैक किया तो मालिक के होश उड़ गए अलमारी में रखा 17 तोले सोना गायब मिला। 30 वर्षीय हिमांशु ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना जायजा लिया। मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में हिमान्शु शर्मा ने बताया कि वह गांव पातन का रहने वाला है और 22 फरवरी को उसके मामा के घर किर्तन था इसलिए पूरा परिवार दोपहर 2 बजे मकान को ताला लगाकर हिसार में मामा के घर आ गया। किर्तन रात को इसलिए पूरा परिवार रातभर वही रहा। अगले दिन शाम करीब 6 बजे घर पहुंचा तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कमरों के तोले टूटे हुए नजर आए। वही घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

शिकायत कर्ता के अनुसार अमलारी चेक करने पर देखा कि 17 तोले सोना,300ग्राम चांदी सहित 15 हजार रूपए गायब मिले। हिमान्शु शर्मा ने बताया कि सोने के सामान मे 2 कड़े ,1 मंगलसूत्र ,7 अंगुठी,3 चैन,1 जोड़ी कान के टोपस,3 तोले सोने का हार,1 कानों की बालियां सहित अन्य सोने के आभूषण थे। चोरी की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
हिमांशु शर्मा ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है।कुछ पहले ही उसकी शादी हुई थी। सारे गहने घर में रखे थे। चोर द्वारा ताला तोड़ने की आवाज पड़ोसियों तक भनक नही लगी। आजाद नगर पुलिस ने धारा 457/380 के तहत अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














