विधायक भव्य बिश्नोई ने आज मंडी आदमपुर में एचएसवीवी द्वारा बनाई जा सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बेहतर निर्माण सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय बिश्नोई मंदिर में दिव्यांगों को इलैक्ट्रिक ट्राई साईकिल वितरित की। भव्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आशीर्वाद, चौ. कुलदीप बिश्नोई और हम सबके सांझा प्रयासों से आदमपुर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी, नाले, खाले, बिजली कनैक्शन, ढाणियों के रास्ते पक्के करने समेत हर गांव में विकास कार्य जारी हैं और प्रयास किया जा रहा कि विकास कार्यों में और ज्यादा तेजी लाई जाए।

उन्होंने कहा कि जनहितैषी प्रदेश सरकार एवं विकास पुरूष मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों से राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है और वर्ग के काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश में भाजपा की एकमात्र ऐसी पार्टी हैं, जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं और आने वाले समय में केन्द्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने प्रयासों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर राज्य में पारदर्शी सरकार दी है, जिससे राज्य की 36 बिरादरी में खुशहाली है।

भव्य बिश्नोई ने इस दौरान हलके विनोद एलवादी, जयवीर गिल, राजाराम खिचड़, मुनीष ऐलावादी, पुरूषोतम राणा, पवन जैन, चंद्रपाल भादू, बीर सिंह राहड़्र कृष्ण सुथार, राजेश सुथार, भजनलाल फुरसाणी, सीमा गोदारा, रविना मोडाखेड़ा, भागीरथ गुप्ता, गुलशन खेतरपाल आदि मौजूद थे।
About The Author














