भगवान परशुराम जन सेवा समिति की बैठक ब्रह्म संस्कृत पाठशाला न्यू ऋषि नगर में समिति के मुख्य संरक्षक एचके शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिसार शहर के कैप्टन प्रियम कौशिक इंडिगो एयरलाइंस में कार्यरत हैं और उन्होंने सूडान गृहयुद्ध में फंसे 231 भारतीयों को भारत वापस लाने में अहम भूमिका निभाई है जो हिसार शहर और हरियाणा प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है।

योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूडान में चल रहे गृह युद्ध के दौरान भारतवासी अत्यंत भयभीत थे। उनको हिंदुस्तान लाने के लिए भारत सरकार ने कावेरी ऑपरेशन के तहत स्वदेश लाने का बीड़ा उठाया है। कावेरी ऑपरेशन के तहत सूडान से आई एन एस के द्वारा समुद्र के रास्ते जद्दा लाया गया। जद्दा से 231 भारतीयों को इंडिगो एयरलाइंस के कैप्टन प्रियम कौशिक दिल्ली लेकर आए। इस दौरान वहां पर विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने कैप्टन प्रियम कौशिक व उनकी टीम को गुलदस्ता देकर उनके कार्यों की सराहना की और आए हुए सभी भारतीयों को फूल देकर उन्हें खुशी-खुशी घर पहुंचने के लिए हार्दिक बधाई दी। इस पुनीत कार्य के लिए कैप्टन प्रियम कौशिक व उनके टीम के सदस्यों को भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने सम्मानित करने का फैसला किया है। जल्दी ही कैप्टन प्रियम कौशिक से संपर्क साध कर सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। कैप्टन प्रियम कौशिक को कई बार साहसिक व समाजिक कार्यों की भूमिका में देखा गया है। हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कैप्टन प्रियम कौशिक पर अपना सदैव आशीर्वाद बनाए रखें। सभी यात्रियों ने अपनी मातृभूमि पर पहुंचकर राहत की सांस ली और इंडिगो एयरलाइंस व कैप्टन प्रियम कौशिक सहित सभी कैप्टन ग्रुप को दिल से दुआ दी। समिति के सभी सदस्यों ने उक्त जानकारी लेकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author














