मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रामोद्योग महोत्सव- 2023 के समापन अवसर पर हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र लितानी ने सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। प्रदर्शनी मे उन्होंने खादी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं उन्हें उत्प्रेरित करते हुए कहा कि आज देश का हर युवा खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों की गुणवता पर बहुत विश्वास करता है । इस विश्वास को बनाये रखने हेतु निरन्तर प्रयास करते रहना चहिये ताकि उच्चतम खादी उत्पादों को बज़ार मे लाया जा सके। प्रदर्शनी को हिसार की जनता ने बहुत सराहा और इसमें उत्पादों की काफी बिक्री हुई ।

कार्यक्रम मे हिसार जिला के अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की और यह एक सफल आयोजन रहा और हिसार की जनता को भी इसका बहुत लाभ मिला। इस प्रदर्शनी में, हरियाणा प्रदेश एवं आस-पास के राज्यों की विभिन्न इकाइयों द्वारा उत्पादित खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विशाल श्रृंखला को देखने का मौका मिला।

कार्यक्रम मे राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग अम्बला छावनी के सहायक निदेशक अशोक कुमार यादव, अनिल दलाल, सोहनपाल, मुकेश सैनी, मोहित मीना, राजेश संधू, रमेश गोदारा, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, शीला भ्यान, एडवोकेट तरुण गोयल, ताराचंद औड, गौरव सैनी उपस्थित रहे।
About The Author














