श्री बीड़ बबरान मंदिर हिसार द्वारा भव्य झंडा यात्रा अग्रसेन भवन से बीड़ बबरान तक निकाली गईं। यात्रा को अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से महाराजा अग्रसेन चौक, राजगुरु मार्केट, आर्य बाजार, गांधी चौक, खजानजी बाजार, तिलक बाजार, बस अड्डा, मेन रोड, अनाज मंडी होते हुए बीड़ बबरान पहुंची। जिसमें हजारों श्याम प्रेमियों ने परिवार सहित भाग लिया। इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने श्री खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है कि आज हिसार से अनेकों स्थानों से श्री श्याम जी की झंडा यात्रा निकाली है

आज पूरे विश्व में श्री खाटू श्याम जी की विशेष पूजा होती है। आज दुनिया में श्री श्याम बाबा जी की बड़ी भारी मानता है। श्री खाटू श्याम जी के दरबार में जो भी भक्तजन दर्शन के लिए आता है बाबा श्याम की उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं और भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है मानव सेवा से देवी- देवता प्रसन्न होते हैं। हम सब को एकजुट होकर राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना पूरा योगदान देना चाहिए ताकि आम जनता की समस्या को मिलजुल कर हल किया जा सके।

इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान व शिव श्याम मंदिर बीड़ बबरान के सेवक राम अवतार गोयल व शिव कुमार सिंगल व राम शरण सिंगल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, लक्ष्मी आदमपुरिया, त्रिलोक कंसल, नरेश राजलीवाला, बजरंग असरावां, जगदीश गोदारा, पवन बंसल, सजय सिंगल, अजय जिंदल, मोहित बंसल, रजत बंसल, व्यापार मंडल के प्रदेश सहसचिव निरंजन गोयल, सुरेश मय्यड आदि भक्तजन भारी संख्या में मौजूद थे।
About The Author














